IPL 2020: KKR के खिलाफ मिली जीत से खुश Quinton de Kock ने इसे बताया जीत का Hero | Oneindia Sports

2020-10-17 36

Mumbai Indians overpowered Kolkata Knight Riders to clinch their sixth win of the eight matches. Mumbai has so far won six of the eight matches played. Man of the match for MI Quinton de Kock said that the team always prefers to keep things simple.

आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में कोलकाता की यह चौथी हार है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 19 गेंद शेष रहते ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली.

#QuintondeKock #IPL2020 #MIvsKKR